बाबा रामदेव का जीवन परिचय

बाबा रामदेव का जीवन परिचय Baba ramdev age, wife , family , biography

नाम – राम कृष्ण यादव
उपनाम – रामदेव बाबा, योग गुरु, स्वामी जी, बाबाजी ,योग ऋषि
जन्म – 25 दिसंबर 1965
जन्म स्थान – सैयद अलीपुर कस्बा नागल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा भारत
व्यवसाय – योगी
धर्म – हिंदू
पिता का नाम – रामनिवास यादव
माता का नाम – गुलाबो देवी
वैवाहिक स्थिति- अविवाहित

बाबा रामदेव का जीवन परिचय

बाबा रामदेव का प्रारंभिक जीवन Early Life of Ramdev

बाबा रामदेव का जन्म 25 दिसंबर 1965 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हुआ था और उनके बचपन का नाम राम किशन यादव था उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कक्षा आठवीं तक सहजादपुर में की थी

आठवीं कक्षा की शिक्षा पूरी करने के बाद बाबा रामदेव ने खानपुर गांव के गुरुकुल में आचार्य प्रद्युमन व योग आचार्य बलदेव से वेद और योग की शिक्षा प्राप्त की थी

वेद और योग की शिक्षा लेने के बाद इन्होंने संन्यास लेने का निर्णय लिया और बाबा रामदेव के नाम से प्रसिद्ध हुए

बाबा रामदेव में सन 1995 में दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की स्थापना की और आस्था टीवी ने सन 2003 से हर सुबह बाबा रामदेव का योग का कार्यक्रम दिखाना प्रारंभ कर दिया था।
जिसके बाद बाबा रामदेव को बहुत से लोगों का समर्थन मिला और इन से जुड़ते गए।
योग को जन-जन तक पहुँचाने में बाबा रामदेव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,
इनके योग शिविर विदेशों में भी बहुत प्रसिद्ध है और आम लोगों सहित कई बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इनके शिविरों में भाग लें चुकी हैं।
बाबा रामदेव से योग सीखने वालों में अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का नाम उल्लेखनीय है। बाबा रामदेव ने पहली बार देवबंद (उत्तर प्रदेश) में मुस्लिम समुदाय को संबोधित किया।

पतंजलि योगपीठ Patanjali Yogpeeth

पतंजलि योगपीठ की स्थापना बाबा रामदेव ने सन 2006 में हरिद्वार में की
योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ की स्थापना की। ब्रिटेन, अमेरिका, नेपाल, कनाडा और मारीशस में भी पतंजलि योगपीठ की दो शाखाएँ हैं पतंजलि योगपीठ-एक और पतंजलि योग पीठ-दो। यह संस्थान भारत का सबसे बड़ा योग संस्थान बन गया है। पतंजलि आयुर्वेद का 2015-16 में 5000 करोड़ रु का कारोबार हुआ।

योग शिविरों का आयोजन organizing yoga camps

बाबा रामदेव समय-समय पर योग शिविरों का आयोजन करते रहते हैं। अपने योग शिविरों के माध्यम से बाबा रामदेव भारतीय संस्कृति और योग के महत्व को विदेशों में भी जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अपने इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर भारतीय संस्कृति का और योग का प्रचार-प्रसार किया, जिससे वहाँ पर भी लोग उनसे काफी प्रभावित हुए।

बाबा रामदेव का एक संकल्प है कि पूरा देश स्वस्थ हो और पूरे देश को स्वस्थ बनाने की कड़ी में बाबा रामदेव ने अब सेना के जवानो को भी योग सिखना शुरू किया है। जिसकी शुरुआत उन्होंने जैसलमेर में जवानों को योग सिखाने से की। इसके अलावा बाबा रामदेव ने दिल्ली में भी सैनिक और उनके परिवारजनों के लिए योग शिविर का आयोजन किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *