Uncategorizedपशु विकास से संबंधित प्रमुख योजनाएं और संस्थान

पशु विकास से संबंधित प्रमुख योजनाएं और संस्थान

Join Telegram

पशु विकास से संबंधित प्रमुख योजनाएं और संस्थान

1. गोपाल योजना

  • शुरुआत – 2 अक्टूम्बर 1990
  • उद्देश्य पशुचन पालन के आर्थिक विकास के लिए ग्रामीण युवाओं को शामिल करके पशुओं की नस्लों में सुधार करना और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना ।

2. कामधेनु योजना

  • शुरुआत 1997 1998
  • उद्देश्य – गोवंश संबंधित तकनीकों के आधार पर पशु प्रजनन फार्मों की स्थापना करना।

3. ADMAS (पशु रोग निगरानी और निगरानी)

  • शुरुआत 1999
  • उद्देश्य – ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) के माध्यम से गाय और भैंस की नस्लों को रोग मुक्त बनाना।

4. राजीव गांधी कृषि और पशुपालन विकास मिशन

  • शुरुआत 19 जनवरी, 2010
  • उद्देश्य पशु विकास नीति में निर्धारित उद्देश्यों को पूरा करना।

5. मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क दवा योजना

  • शुरुआत 15 अगस्त, 2012
  • उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा पशु विकास के लिए आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध कराना

6. अविका कवच योजना

  • शुरुआत 2004, पुनः 2009, पुनः 2018
  • यह भेड़ों की बीमा योजना है, जिसके माध्यम से एस.सी. / एस.टी. और बी.पी.एल. को बीमा प्रीमियम पर 80 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी अन्य पशुपालको के लिए 70 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा।

7. भामाशाह पशु बीमा योजना

  • इसमें बीमा एक या तीन साल का होगा।
  • बीमा राशि में बीपीएल / एस.सी./एस.टी. को 70 प्रतिशत एवं शेष पशु पालकों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा ।
  • बीमा राशि गाय 40000 रूपये
  • भैंस 50000 रूपये
  • भेड़ / बकरी / सूअर (10 यूनिट) – 50000 रूपये
  • ऊंट / घोड़ा / गधा 50000 रूपये
  • एक परिवार अधिकतम 5 बड़े और 50 छोटे पशुओं का बीमा करवा सकता है।

OTHER

Join Telegram

Latest article

More article