पगड़ियो के प्रकार
पगड़ी को राजस्थान में गौरव व प्रतिष्ठा का सूचक माना जाता है
राजस्थान में निम्न प्रकार की पगड़ी पहनी जाती है
लहरिया की पगड़ी
इस पगड़ी को तीज के अवसर पर पहना जाता है
मदील पगड़ी
इस पगड़ी को दशहरे के अवसर पर पहना जाता है
मोठडे की पगड़ी
मोठडे की पगड़ी को विवाहोत्सव पर पहना जाता है
राजशाही पगड़ी
राजशाही जयपुर में प्रचलित पगड़ी है इस पगड़ी में लाल रंग के लहरियां बने होते हैं राज शाही पगड़ी केवल राजाओं के लिए होती थी