नमकीन के बिजनेस से बने लखपति Millionaire made from the business of Namkeen, how to do namkeen business
अगर आप भी बिजनेस करना चाहते हो तो आज हम इस लेख में आपको शानदार बिजनेस आइडिया देने वाले हैं जिससे आप घर बैठे बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं
अगर आप बिजनेस तो करना चाहते हो लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें और कैसे करें तो हम आपके लिए लाए हैं नमकीन का बिजनेस जी हां नमकीन को भारत में खूब पसंद किया जाता है और इसकी हमेशा ही डिमांड रहती है चाहे कोई सा भी मौसम हो नमकीन को हमेशा पसंद किया जाता है।
वैसे तो नमकीन के बिजनेस में बड़ी-बड़ी कंपनियां पहले से बाजार में हैं लेकिन आपका प्रोडक्ट दमदार और अच्छी क्वालिटी का हो और आप स्थानीय स्तर पर पर बिजनेस करते हैं तो आपका बिजनेस खूब फल-फूल सकता है.
नमकीन का बिजनेस कैसे शुरू है how to start namkeen business
नमकीन के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें निवेश के लिए थोड़ी बहुत धनराशि जुटानी होगी. जिससे कि आप नमकीन बनाने मशीनों की खरीदारी कर सकते हो, नमकीन से बिजनेस शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और इस लाइसेंस लेना होगा, और कच्चा माल कंपनियों से खरीदना होगा. नमकीन बनाने के लिए सेव मेकिंग मशीन, फ्रायर मशीन, मिक्सिंग मशीन, पैकेजिंग व वजन करने की मशीन की आवश्यकता होती है. यह मशीनी हम आपको मार्केट में आराम से मिल जाएगी
नमकीन के बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती बस केवल आप थोड़ी सी जगह में भी इसको स्टार्ट कर सकते हैं, इसके अलावा आपको फैक्ट्री पास कराने के लिए विभिन्न तरह की सरकारी अनुमतियों लेनी होगी. मसलन फूड लाइसेंस, एमएसएमई रजिस्ट्रेशन व जीएसटी रजिस्ट्रेशन आदि.
नमकीन का बिजनेस शुरू करने के लिए कच्चा माल Raw material to start Namkeen business
बेशन, आयल, मैदा, नमक, मसाले, मूंगफली के दाने, मसूर, मूंग की दाल आदि. नमकीन बनाने के लिए आपको कच्चे माल की आवश्यकता होगी। जिन्हें आप अपने नजदीकी बाजार से आराम से खरीद सकते हैं। नमकीन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मजदूरों की आवश्यकता पड़ेगी।
नमकीन का बिजनेस शुरू करने की लागत एवं मुनाफा Cost and profit of starting Namkeen business
नमकीन के बिजनेस को शुरू करने के लिए 2.50 से 5 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा। इस बिजनेस को आप बहुत बड़े स्तर पर भी ले जा सकते हो जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
- सायनोबैक्टीरिया के लक्षण, गतियां, उत्पत्ति, आर्थिक महत्व
- बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए 2022
- जीवाणुओं और विषाणु के सामान्य गुण