दुनिया की टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी, यह क्रिप्टो करेंसी देती हैं सबसे अधिक रिटर्न और मुनाफा
एक अच्छे इन्वेस्टर के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि कौन सी क्रिप्टोकरंसी ट्रेंडिंग पर है और अच्छा रिटर्न दे रही है। दोस्तों आपको पता ही है आज के इस डिजिटल जमाने में क्रिप्टो करेंसी का दौर चल रहा है। पूरी दुनिया में बहुत से लोग क्रिप्टोकरंसी से काफी मुनाफा कमा रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग इसमें बड़ा घाटा उठा रहे है। इसका सबसे बड़ा कारण है बेस्ट क्रिप्टो करेंसी की नॉलेज। अगर आपको भी यह पता है कि बेस्ट क्रिप्टो करेंसी कौन सी है तो आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। आज हम इन्हीं टॉप फाइव क्रिप्टो करेंसी के बारे में आपको अवगत करा रहे हैं इन क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानने के बाद यह आपके लिए बहुत यूज़फुल होने वाली है। तो आइए जानते हैं कि कौन सी 10 क्रिप्टोकरंसी है जो आपको अमीर बना देगी।
1. Bitcoin
बिटकॉइन विश्व की सबसे no.1 trending criptocurrency है इसी सन 2009 में सतोशी नाकामोतो ने बनाया अन्य क्रिप्टोकरंसी की तरह बिटकॉइन भी एक ब्लॉकचेन पर चलता है यह हजारों कंप्यूटर का नेटवर्क है और किसी ब्रोकर या एजेंट के बिना रियल टाइम में ट्रांजैक्शन वेरीफाई करता है।
बिटकॉइन किसी भी प्रकार की हैकिंग से पूरी तरह सुरक्षित है। बिटकॉइन की कीमत 5 साल पहले $500 थी जो 2022 में $70000 को क्रॉस कर गई थी हालांकि इसकी कीमत में थोड़ा उतार आया है लेकिन इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव चलता रहता है और हमेशा अच्छा रिटर्न देती है । इसने कुल 14000 % का चौका देने वाला रिटर्न दिया है। मई 2022 तक इसका मार्केट Cap 580 बिलीयन डॉलर है
2. Ethereum
एथेरियम भी एक ब्लॉकचेन नेटवर्क है जिसका मूल टोकन Ether या ETH है और यह भी top क्रिप्टो करेंसी के रूप में जानी जाती है। अगर आपने NFT को डिजिटल रूप में बेचे जाने के बारे में सुना है तो आपको पता होना चाहिए कि उन्हें ज्यादातर एथेरियम ब्लाकचैन का इस्तेमाल करके ही किया जाता है। यह एक बेहतरीन platform है जो निरंतर अपग्रेड रहने और ट्रेंड में टॉप पर बने रहने की कोशिश करता रहता है इसका उद्देश्य जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता में कमी लाना है।
5 साल की अवधि में इसने $11 से बढ़ाकर $3000 से भी अधिक रिटर्न दिया है याने कि 27000 % का रिटर्न जो कि बहुत ही आश्चर्य चकित करने वाला है। इसका M cap मई 2022 तक 252 बिलियन डॉलर से अधिक है इस कारण ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी है।
3. Binance coin
यह 17 बिलियन डॉलर से अधिक मार्केट की एक वाला क्रिप्टोकरंसी है जो वर्तमान में दुनिया में तीसरी रैंक पर है इसकी खास बात यह है कि इसका यूज ट्रेंडिंग पेमेंट प्रोसेसिंग या ट्रैवल बुकिंग के लिए भी किया जा सकता है और साथ ही क्रिप्टो करेंसी के अन्य रूप जैसे कि एथेरियम बिटकॉइन के लिए भी इसे ट्रेंड या एक्सचेंज कर सकते हैं।
4. Cardano
कार्डोनो एक नई क्रिप्टो करेंसी है इसने मार्केट में आते ही बहुत अच्छा रिटर्न दिया है और वर्तमान में सबसे ज्यादा चर्चा में भी है जिसका कारण बड़ी क्रिप्टो करेंसी की तुलना में कम लागत पर ही ट्रांजैक्शन को वैलिड करने के लिए और ग्रुप ऑफ़ स्टेक मेथड के लिए जाना जाता है मई 2022 में इसका मार्केट कैप 19 बिलियन डॉलर है।
5. Tether
मई 2022 तक इसका मार्केट Cap, 75 billion-dollar का था । इसे स्टेबल कोइन भी कहा जाता है जो अन्य क्रिप्टो करेंसी की तुलना में अधिक स्थिर और भरोसेमंद बनाती हैं।
6. XRP
XRP डिजिटल करेंसी को Ripple की टीम ने बनाया इसका इस्तेमाल अलग अलग टाइप की करेंसी को एक्सचेंज करने के लिए किया जाता है इसमें फिएट करेंसी के अलावा अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरंसी भी शामिल है मई 2022 तक इसका मार्केट कैप 21 बिलियन डॉलर है।
7. Dogecoin
मीम के रूप में शुरू होने वाली डॉगी कॉइन क्रिप्टोकरंसी मई 2022 तक 12 बिलियन डॉलर से अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरंसी बन गई है 2017 में डॉगी कॉइन की वैल्यू 0.0002 डॉलर थी । जो कि मई 2022 तक 0.08 डॉलर पहुंच गया।
8. Polkdot
Polkadot को 2020 में लांच किया गया शुरुआती वैल्यू 2.93 डॉलर थी जो मई 2022 तक 12 डॉलर से अधिक हो गई। इसका एम के वर्तमान में मई 2022 तक 11.11 बिलियन डॉलर है।
9. USD coin
यूएसडी coin एक स्टेबल coin है यह a3m द्वारा संचालित है और इसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में कहीं भी ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जा सकता है वर्तमान में इसकी मार्केट कैप 52 बिलियन डॉलर है।
10. Solana
Solana को 2020 में लांच किया गया उस समय इसकी कीमत 0.77 डॉलर थी जो वर्तमान समय में $54 पर है।
वर्तमान समय में इसका मार्केट के 19 बिलियन डॉलर से अधिक है। यह करंट में अपने यूनिक हाइब्रिड प्रूफ ऑफ़ स्टेक और प्रूफ ऑफ़ हिस्ट्री मेकैनिज्म के लिए चर्चा में बना रहा । यह टेक्नोलॉजी मैकेनिज्म , ट्रांजैक्शन को जल्दी और सुरक्षित रूप में प्रोसेस करने के लिए मदद करती हैं।
इस प्रकार ये top 10 क्रिप्टो करेंस वर्ल्ड की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली क्रिप्टोकरंसी है । हालांकि वर्तमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है लेकिन संभवत: बहुत जल्द रिकवर कर लेगी।
उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा क्योंकि इसको जानकर आप सही जगह money इन्वेस्ट कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
- पैन कार्ड क्या है, पैन कार्ड का महत्व व उपयोग
- फेफड़ों को स्वस्थ कैसे रखें
- क्रिप्टोकरेंसी क्या है पूरी जानकारी