जैसलमेर दुर्ग के प्रमुख ढाई साके
जैसलमेर में दो पूर्ण साके व एक अर्ध साका (केवल केसरिया हुआ जो जौहर नहीं) हुआ
प्रथम साका 1296-1316ई
जैसलमेर पर अलाउद्दीन खिलजी द्वारा आक्रमण करने पर रावल मूलराज, कुंवर रतनसी ने केसरिया किया और स्त्रियों द्वारा जोहर किया गया।
दूसरा साका 1351-1388ई
जैसलमेर पर फिरोजशाह तुगलक की आक्रमण करने पर राहवल दूदा तथा त्रिलोकसी ने केसरिया किया और वीरांगनाओं ने जौहर किया।
तीसरा साका (अर्ध साका)
जैसलमेर पर कंधार की शासन आमिर अली के द्वारा राव लूणकरण पर आक्रमण किया गया जिसमें केसरिया तो किया गया लेकिन स्त्रियों ने जौहर नहीं किया इसलिए इसे अर्ध साका कहा जाता है।
- डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
- हानिकारक प्रोटोजोआ harmful protozoa in hindi
- कैंसर प्रिवेंटिव एंड अर्ली डिटेक्शन मोबाइल वैन