चार चने कविता – निरकार देव सेवक
पैसा पास होता तो चार चने लाते।
चार में से एक चना तोते को खिलाते।
तोते को खिलाते तो टॉय-टॉय गाता।
टॉय-टॉय गाता तो बड़ा मजा आता।
पैसा पास होता तो चार चने लाते।
चार में से एक चना घोड़े को खिलाते ।
घोड़े को खिलाते तो पीठ पर बैठाता ।
पीठ पर बैठाता तो बड़ा मज़ा आता।
पैसा पास होता तो चार चने लाते।
चार में से एक चना चूहे को खिलाते ।
चूहे को खिलाते तो दाँत टूट जाता।
दाँत टूट जाता तो बड़ा मजा आता।
- भारत के बारे में रोचक तथ्य
- भौगोलिक वर्गीकरण के आधार पर राजस्थान के वनों के प्रकार
- नागौर की बेटी बनीं ‘इन्वेस्ट राजस्थान क्विज’ की प्रथम विजेता