मिशन हौसला योजनाएं

कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार की योजनाएं

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए और उपचार के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है तथा कई प्रकार की योजनाएं या scheme चला रही है जिनके बारे में हमें पता होना चाहिए ताकि हम भी इनका लाभ उठा सकें इस आर्टिकल में हम उन योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे जो कोविड-19 को लेकर भारत देश में विभिन्न राज्यों द्वारा चलाई जा रही है ताकि आप भी उनका फायदा उठा सकें तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से भी यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजनाएं है।

कोविड फतेह अभियान covid fateh campaign

कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार की योजनाएं

कोविड फतेह अभियान‘ या “कोरोना मुक्त पिंड अभियान” पंजाब राज्य की ओर से चलाया जा रहा है इसके तहत सभी गांव में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देना है यह योजना पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने 16 मई 2021 को लांच की इस योजना के तहत दूर दराज के सभी गांव में वैक्सीनेशन करवाना है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।

आयुष घर कार्यक्रम ayush home program

आयुष घर कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश राज्य द्वारा चलाया जा रहा है हिमाचल सरकार ने कोविड-19 के रोगियों को स्वस्थ रखने के लिए यह योजना चलाई है। यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग संगठन के सहयोग से शुरू किया गया है । इस कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया के द्वारा योग भारती के प्रशिक्षक एवं आइसोलेटेड मरीजों से कनेक्ट होकर उनको योग का अभ्यास करवाएंगे तथा योग द्वारा उनका उपचार किया जाएगा।

मिशन हौसला Mission Hausla

मिशन हौसला

कोविड-19 के मरीजों के लिए उत्तराखंड पुलिस ने “मिशन हौसला कैंपेन” योजना चलाई है जिसमें कोविड-19 के मरीजों के लिए घर पर ही दवाई, ऑक्सीजन, राशन व अन्य जरूरतमंद चीजें पहुंचाने में मदद की जा रही है । 1 मई 2021 को इस योजना की शुरुआत जीडीपी अशोक कुमार ने की। पुलिस महानिदेशक अशोके कुमार ने दो आपातकालीन संपर्क जारी किए हैं 112 और 9411112701 , कोई भी कोरोना मरीज इस नंबर पर कॉल करके घर पर ही जरूरतमंद चीजें मंगवा सकते हैं तथा अपना इलाज घर पर ही आइसोलेटेड होकर करवा सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *