केले के चिप्स बनाने की बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी banana chips making business
Banana chips business : आज के समय में केले की चिप्स की काफी डिमांड रहती है और आने वाले सालों में इसकी डिमांड और भी बढ़ने वाली है। अगर आप खुद का बिजनेस करने की सोच रहे हो तो केले के चिप्स का बिजनेस बेस्ट है।
केले के चिप्स खाने में भी काफी स्वादिष्ट होते हैं जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक काफी पसंद किया जाता है, केले के चिप्स बनाने की बिजनेस banana chips making business को आप घर बैठे भी शुरू कर सकते हो।
इस लेख के माध्यम से हम आपको केले के चिप्स बनाने के व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिससे आप banana chips making business को पूरी तरह से जान सकेंगे।
केले के चिप्स क्या है what are banana chips
केले के चिप्स बनाने में कच्चे केलो का प्रयोग किया जाता है जिस तरह से आलू की चिप्स बनाई जाती है ठीक उसी तरह से केले की चिप्स बनाई जाती है केले के चिप्स के नुकसान बहुत कम और यह स्वाद में भी काफी स्वादिष्ट लगती है।
केले के चिप्स की रेट भी अधिक नहीं होने से लोगों द्वारा इसकी खरीद करना काफी आसान हो जाता है और केले काफी गुणकारी भी हो होते हैं।
केले के चिप्स बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें how to start banana chips making business
केले के चिप्स बनाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे थोड़े बहुत पैसों से ही आप घर बैठे चिप्स बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं केले के चिप्स बनाने के लिए मार्केट में आधुनिक मशीनें उपलब्ध है जिनसे आप आराम से केले के चिप्स तैयार कर सकते हो और अगर आप केले के चिप्स के बिजनेस को बड़ा करना चाहते हो तो कुछ मजदूरों की सहायता से यह कार्य कर सकते हो।
केले के चिप्स बनाने का कच्चा माल raw material for making banana chips
केले के चिप्स बनाने के लिए रो मटेरियल आपको आराम से मिल जाएगा चिप्स बनाने के लिए कच्चे केले की आवश्यकता होगी और चिप्स को तलने के लिए तेल की आवश्यकता होगी और स्वादनुसार अलग-अलग तरह के कई मसाले यूज़ होते हैं और चिप्स को कलर देने के लिए हल्दी की जरूरत पड़ती है यह सब रो मटेरियल आपको आपके नजदीकी बाजार से मिल जाएंगे और इन मैटेरियलो का खर्चा भी कम होता है इसके अलावा चिप्स के पैकिंग के लिए पैकेजिंग मैटेरियल की आवश्यकता होगी।
केले के चिप्स बनाने की प्रक्रिया banana chips making process in Hindi
केले के चिप्स बनाने के लिए सर्वप्रथम केलों को साफ पानी से अच्छी तरह से धो ले फिर इनके मशीन की सहायता से छोटे-छोटे टुकड़े कर ले छोटे टुकड़ों को तेल में तल ले, तले हुए चिप्स को स्वादनुसार मसाले डाल सकते हैं इस तरह आसानी से केले के चिप्स तैयार हो जाएंगे।
केले के चिप्स बनाने के लिए लागत cost of making banana chips
केले के चिप्स का व्यवसाय अगर आप छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो 90000 से एक लाख की लागत पर आप आराम से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो, इस बिजनेस के लिए आवश्यकतानुसार रो मटेरियल खरीद सकते हो कुछ मजदूर रख सकते हो इस तरह से केले के चिप्स बनाने के लिए आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं होती है।
100 किलो चिप्स बनाने का खर्च cost of making 100 kg chips
100 किलो चिप्स बनाने के लिए ₹2000 के केले और ₹2000 के ही कुकिंग ऑयल, चिप्स फायर मशीन चलाने के लिए ₹2000 का डीजल और अन्य खर्चे मसाला ₹400 तक इन सभी को मिलाकर 100 किलो चिप्स बनाने के लिए ₹6400 खर्च आएगा।
केले के चिप्स की कमाई Banana Chips Earnings
केले के चिप्स के एक पैकेट पर आराम से ₹30 कमा सकते हो इस तरह से आप दिन के हजारों रुपए कमा सकते हो जिस तरह से आपका बिजनेस बढ़ता जाएगा उस तरह से आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी। केले की चिप्स के बिजनेस को छोटे स्तर में शुरू करके भी महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
- भारत के सबसे अमीर मंदिर
- indian nobel prize winners भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता
- कौन सा मदरबोर्ड फार्म फेक्टर 20 पिन कनेक्टर प्रयोग करता है