काजल को फैलने से कैसे बचाएं How to keep mascara from spreading in Hindi
मेकअप करना आसान काम नहीं है । इसमें छोटी से चूक आपकी खूबसूरती को संवारने की बजाय बिगाड़ देती है। जैसे की काजल का फैलना । कजरारी आंखों के बिना खूबसूरती के बारे में सोचा नहीं जा सकता । काजल का इस्तेमाल आप अपनी आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए करते है । आप और भी कई तरह से अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए चीजों का इस्तेमाल करते हैं । लेकिन काजल की बात ही कुछ और है।
काजल लगाने से आंखे खूबसूरत लगती है उनमें चमक आती है । लेकिन जब काजल फैल जाता है तो वह देखने में बहुत ही खराब लगता है और आपकी सुन्दरता पर एक धब्बा बन जाता है । लेकिन इस समस्या से भी निपटा जा सकता है । तो यहां कुछ सरल ट्रिक्स हैं जो आपके काजल को फैलने से रोकते हैं ।
चेहरे को अच्छे से करें साफ clean face thoroughly
सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें। काजल लगाने से पहले अपने चेहरे को किसी भी फेस वॉश से धो लें और चेहरा पूरी तरह से सूखने के बाद की काजल को लगाएं।
कोमल हाथों से लगाएं काजल Apply kajal with soft hands
जब भी काजल लगाएं, अपने कोमल हाथों से ही अपनी आंखों पर लगाएं ।
आईशैडो का करें इस्तेमाल use eyeshadow
यदि आप अपने काजल को फैलने से रोकना चाहती हैं, तो आप आईशैडो का करें उपयोग ।
आंखों के नीचे लगाए फेस पाऊडर face powder under eyes
आंखों पर काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे थोड़ा सा फेस पाऊडर लगाएं । ऑयली स्किन पर काजल जल्दी फैल जाता है तो इसे फैलने से बचाने के लिए त्वचा को साफ रखें । फेस पाऊडर को आंखों के चारों ओर लगाएं, यह नमी को सोखने में मदद करता है इससे काजल को स्मूथ बेस मिलेगा और वो जल्दी से नहीं फैलेगा ।
वॉटर प्रूफ काजल का करें इस्तेमाल Use water proof kajal
ऐसा काजल चुनें जो फैलने वाला न हो । वॉटरप्रूफ काजल बिलकुल भी नहीं फैलता है और लंबे समय तक के लिए टिका भी रहता है । शार्प पैसिल से ही लगाएं काजल
काजल लगाने के लिए हमेशा शार्प पैंसिल का ही इस्तेमाल करें। इससे काजल आंखों के बाहर नहीं आता और जल्दी से नहीं फैलता ।
आईलाइनर का करें इस्तेमाल use eyeliner
काजल जब बुरी तरह फैल जाता है या डार्क सर्कल की तरह लगने लगता है। ऐसे में आप काजल लगाने के बाद आईलाइनर से आऊटलाइन कर लें । इससे काजल फैलेगा नहीं और आपकी आंखे भी सुंदर लगेगी। आईलाइनर से आपकी आंखों को और भी बेहतरीन लुक मिलेगा ।
रात को लगाएं काजल apply mascara at night
रात को सोने से पहले गाढ़ा काजल लगा लें । फिर सुबह जब काजल फैल चुका हो तब आप उसको साफ कर लें, इससे वह लगा भी रहेगा और दोबारा फैलेगा भी नहीं । आंखों को बार-बार न छुएं
काजल लगाने के बाद अगर आंखों से आंसू आ रहे हो तो उसे हाथों से न पोंछे बल्कि टिश्यू पेपर या कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें। एक बार काजल लगाने के बाद उसे छुएं नहीं, वरना वह पूरी तरह से फैल सकता है ।
काजल फैलने पर
जब काजल फैल जाए, तो उसे पूरा मिटाने की गलती न करें । ऐसा करने से काजल ज्यादा फैल जाएगा । आमतौर पर काजल आंखो के किनारों पर फैलता है । इसे ठीक करने के लिए गीले टिशू के जरिए नीचे से ऊपर की ओर फैले काजल को पोंछे । बचे हुए कालेपन को दूर करने के लिए थोड़ा सा फाऊंडेशन लगा लें।
- चौहान वंश का इतिहास , राजस्थान का चौहान वंश
- Tina Dabi biography in Hindi टीना डाबी का जीवन परिचय (IAS )
- हेमीकॉर्डेटा के लक्षण, वर्गीकरण एवं प्रकार