Educationकंप्यूटर मेमोरी के महत्वपूर्ण प्रश्न Computer memory important question in Hindi

कंप्यूटर मेमोरी के महत्वपूर्ण प्रश्न Computer memory important question in Hindi

Join Telegram

कंप्यूटर मेमोरी के महत्वपूर्ण प्रश्न, कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न Computer memory important question in Hindi

1. निम्नलिखित में से कौन-सा रोम का वर्णन करता है?

(a) रीड ओनली मेमोरी

(b) रीड वन्स मेमोरी

(c) रीड ऑन मेमोरी

(d) रीड अदर मेमोरी

(A)

2. एक प्राथमिक मेमोरी के बारे में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

1. रैडम एक्सेस मेमोरी (RAM)-RAM त्वरित गणना हेतु आँकड़े प्रदान करती है तथा शीघ्र वाष्पशील प्रकृति की होती है।

2. निर्देश-योग्य ROM (PROM)- यह प्रकृति में गैर वाष्पशील होता है तथा एक बार के लिए निर्देश-योग्य (OTP) युक्ति होती है।

3. मिटने वाले निर्देश-योग्य रोम (EPROM)- इसे पराबैंगनी (UV) प्रकाश के स्रोत पर आसानी से खुला रखकर मिटाया जा सकता है।

4. ROM रोम चिप बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (BIOS) को संग्रहित करता है।
इनमें से कौन-सा/से सही है/है?

(a) 1 और 2

(b) केवल 4

(c) 1, 2 और 3

(d) 1, 2, 3 और 4

(D)

3. संसाधित (प्रोसेस्ड) होने वाला डेटा में रहता है?

(a) सेकंडरी स्टोरेज यूनिट (माध्यमिक भंडारण इकाई)

(b) मेमोरी यूनिट (स्मृति इकाई)

(c) रीड प्रोडक्ट यूनिट (पाठन संरक्षित इकाई)

(d) कंट्रोल यूनिट (नियंत्रण इकाई)

(B)

4. निम्नलिखित में से कौन – सी कम्प्यूटर अस्थायी मेमोरी है ?
( a ) सेकेंडरी मेमोरी
( b ) कैश मेमोरी
( c ) रैम
( d ) रॉम
( c )

5. RAM का प्रयोग कम्प्यूटर में शॉर्ट मेमोरी के लिए किया जाता है क्योंकि

( a ) यह बहुत महंगा होता है
( b ) यह प्रोग्रामिंग के योग्य होता है
( c ) यह परिवर्तनशील होता है
( d ) इसमें कम क्षमता होती है

(C)

6. DRAM का लाभ है ।
( a ) यह SRAM से सस्ता है
( b ) यह SRAM से अधिक स्टोर कर सकता है ।
( c ) यह SRAM से तेज है
( d ) SRAM की तुलना में इसमें डाटा अधिक आसानी से इरेज किया जा सकता है ।

( a )

7. निम्न में से कौन सा / से कथन गलत है / हैं ?
( i ) मुख्य मेमोरी की तुलना में , गौण मेमोरी में सीमित भंडारण क्षमता होती है ।

( ii ) DRAM , SRAM से धीमी होती है ।

( a ) ( i ) और ( ii ) दोनों
( b ) केवल ( ii )
( c ) केवल ( i )
( d ) न तो ( i ) न ही ( ii )

( c )

8. निम्नलिखित में से कौन सा / से कथन सही है / हैं ?
( i ) प्राइमेरी मेमोरी का एक्सेस टाइम सेकेंडरी मेमोरी के एक्सेस टाइम से ज्यादा होता है ।
( ii ) समान संग्रहरण क्षमता के लिए , DRAM . SRAM की तुलना में सस्ती है ।

( a ) न तो ( i ) और न ही ( ii )
( b ) केवल ( i )
( c ) दोनों ( i ) और ( ii )
( d ) केवल ( ii )

( d )

9. एक ऐसे प्रकार का कम्प्यूटर डाटा स्टोरेज जो सिस्टम की सामान्य गति को बढ़ाने के लिए अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोग्राम निर्देशों को स्टोर करता है ?

( a ) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
( b ) इंटीग्रेटेड सर्किट
( c ) रैंडम एक्सेस मेमोरी
( d ) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट

10. जब पॉवर ऑफ कर दी जाती है , तो यह मेमोरी अपने डाटा या कन्टेन्ट खो देती है । इसे कहते है

( a ) डायनमिक मेमोरी
( b ) स्टैटिक मेमोरी
( c ) अस्थायी मेमोरी
( d ) दोषपूर्ण मेमोरी

( c )

कंप्यूटर मेमोरी सम्बंधित प्रश्न Mcq on computer memory in Hindi

11. CPU द्वारा किस मेमोरी का सीधे उपयोग नहीं किया जाता है । इसके बजाय , इस मेमोरी से प्राप्त डेटा पहले RAM में लोड होता है और फिर प्रोसेसर को भेजा जाता है ?

( a ) सेकेंडरी मेमोरी
( b ) वोलेटाइल मेमोरी
( c ) प्राइमेरी मेमोरी
( d ) RAM

( a )

12. सेकेंडरी मेमोरी को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
( a ) एक्सटर्नल मेमोरी
( b ) कैश मेमोरी
( c ) इंटर्नल मेमोरी
( d ) प्राइमेरी मेमोरी

( a )

13. RAM के बारे में निम्नलिखित में से कौन – सा सही नहीं है ?
( a ) रैंडम एक्सेस मेमोरी
( b ) रीड राइट मेमोरी
( c ) वोलाटाईल मेमोरी
( d ) सीक्वेंशियल ऐक्सेस मेमोरी

( d )

14. किसी कम्प्यूटर की Permanent Memory क्या कहलाती है ?
( a ) RAM
( b ) CD – ROM
( c ) ROM
( d ) CPU

(C)

15. रजिस्टर ( Register ) उच्च गति स्मृति तत्व है , जो स्थित होते हैं
( a ) स्मृति में
( b ) सीपीयू में
( c ) इनपुट / आउटपुट यूनिट में
( d ) ROM या EPROM में

( b )

16. कम्प्यूटर के निर्माता / उपयोगकर्ता द्वारा एक बार प्रोग्राम किये जाने के बाद , निम्नलिखित में से किसे संशोधित नहीं किया जा सकता है ?
( a ) EPROM
( b ) RAM
( c ) EEPROM
( d ) ROM

( d )

17 EPROM का पूर्ण रूप क्या है ?

( a ) Erasable Programmable Read Only Memory
( b ) Electronic Programmable Read Only Memory
( c ) Enterprise Programmable Read Only Memory
( d ) Extended programmble Read Only Memory

( a )

18. परिवर्तित डाटा को स्टोर करने के लिए इनमें से किस मेमोरी का उपयोग होता ?

( a ) RAM
( b ) ROM
( c ) EPROM
( d ) PROM

( c )

19. Read Only Memory ( ROM ) का इनमें से कौन एक वैध श्रेणी नहीं है ?
( a ) PROM
( b ) EPROM
( d ) EEEPROM
( c ) EEPROM

( d )

20. एक प्रकार फ्लैश मेमोरी कहलाता है ?
( a ) वर्चुअल मेमोरी
( b ) कैश मेमोरी
( c ) ईईप्रॉम
( d ) रैम

( c )

कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न

21. इनमें से कौन संदर्भ क्षेत्र के सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
( a ) RAM
( b ) ROM
( c ) कैश मेमोरी
( d ) संबद्ध मेमोरी

(C)

22. Cache मेमोरी तार्किक रूप से अवस्थित होती है
( a ) CPU रजिस्टर तथा मेन ( मुख्य ) मेमोरी के मध्य
( b ) मुख्य मेमोरी तथा द्वितीयक ( माध्यमिक ) मेमोरी के मध्य
( c ) क्रमवार एक्सेस मेमोरी के रीड राइट हेड के मध्य
( d ) हार्ड डिस्क के टैक ( मार्ग ) के मध्य

( a )

23. निम्नलिखित में से क्या , संग्रहरण युक्तियों ( स्टोरेज डिवाइसेज ) के सही क्रम को उनके संग्रहरण आकारों ( स्टोरोज डिवाइसेज ) के अनुसार बढ़ते क्रम में दर्शाता है ?
( a ) हार्ड डिस्क , ड्राइव , रैम , कैश , रजिस्टर
( b ) कैश , रजिस्टर , हार्ड डिस्क ड्राइव , रैम
( c ) रजिस्टर , कैश , रैम , हार्ड डिस्क ड्राइव
( d ) रजिस्टर , कैश , हार्ड डिस्क ड्राइव , रैम

(C)

24. मेमोरी के मामले में इसकी सबसे तेज से लेकर सबसे धीमी गति के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा अनुक्रम सही है ?
( a ) प्राइमेरी मेमोरी > सैकेंडरी मेमोरी > कैश मेमोरी
( b ) सैकेंडरी मेमोरी_ > प्राइमेरी मेमोरी > कैश मेमोरी
( c ) कैश मेमोरी > प्राइमेरी मेमोरी > सैकेंडरी मेमोरी
( d ) कैश मेमोरी > सैकेंडरी मेमोरी > प्राइमेरी मेमोरी

( c )

25. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य मेन मेमोरी के बारे में गलत है ?
( a ) सेकेंडरी मेमोरी की तुलना में मेन मेमोरी तेज चलती है
( b ) एक कम्प्यूटर मेन मेमोरी के बिना चल सकता है ।
( c ) मेन मेमोरी कम्प्यूटर की वर्किंग मेमोरी होती है ।
( d ) मेन मेमोरी के लिए , बिजली बंद होने पर डेटा उड़ जाता है ।

( b )

26. कम्प्यूटर की मेन मेमोरी को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
( a ) एक्सटर्नल मेमोरी
( b ) प्राइमेरी मेमोरी
( c ) कैश मेमोरी
( d ) सेकेंडरी मेमोरी

( b )

27. निम्न में से कौन फिलहाल प्रयोग ना होने वाले डेटा और प्रोग्राम को संभाले रखता है और दीर्घकालिक यादृच्छिक – सुगम्य ( लॉन्ग टर्म रैंडम एक्सेस ) भंडारण प्रदान करता है ?
( a ) गौण मेमोरी
( b ) SRAM
( c ) SDRAM
( d ) मुख्य मेमोरी

(A)

28. निम्नलिखित में से कौन – सा सेकेण्डरी स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण है ?
( a ) CD – ROM
( b ) Cache memory
( c ) ROM
( d ) RAM

(A)

29. कौन सी मेमोरी एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस का प्रतिनिधित्व करती है ?
( a ) सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस
( b ) कैश मेमोरी
( c ) ROM
( d ) प्राइमेरी मेमोरी

(A)

30. निम्नलिखित में से कौन – सी क्रमिक एक्सेस मेमोरी है ?
( a ) ऑप्टिक डिस्क
( b ) चुम्बकीय डिस्क
( c ) चुम्बकीय ड्रम
( d ) चुम्बकीय टेप

(D)

31. एक CD – RW डिस्क
( a ) आंतरिक डिस्क की तुलना में अधिक द्रुत ऐक्सेस होता है ।
( b ) ऑप्टिकल डिस्क का एक रूप है , इसलिए इसमें केवल एक बार लिखा जा सकता है ।
( c ) फ्लॉपी डिस्क की तुलना में कम डाटा रखती है ।
( d ) को मिटा कर फिर से उसमें लिखा जा सकता है ।

(D)

32. CD – ROM और CD – RW में क्या अंतर है ?

( a ) ये दोनों एक ही है- केवल विभिन्न निर्माताओं ने भिन्न नाम दिए है
( b ) CD – ROM को राइट किया जा सकता है , CD – RW को नहीं
( c ) CD – RW में राइट किया जा सकता है , लेकिन CD – ROM से केवल रोड किया जा सकता है ।
( d ) इनमें से कोई नहीं

( c )

33. निम्नलिखित में से किसमें सर्वाधिक भण्डारण होता है ?
( a ) डीवीडी
( b ) हार्ड ड्राइव
( c ) फ्लैश ड्राइव
( d ) फ्लॉपी डिस्क

( b )

34. निम्नलिखित में से कौन एक सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस है ?
( a ) मॉनिटर
( b ) RAM
( c ) हार्ड डिस्क
( d ) प्रोसेसर

( c )

35. निम्नलिखित में से कौन एक नॉन – वोलेटाइल कम्प्यूटर स्टोरेज डिवाइस है जिसमें उच्च गति से घूमती चुम्बकीय डिस्क या प्लेटें मौजूद होती है ?
( a ) पेन ड्राइव
( b ) रैंडम एक्सेस मेमोरी
( c ) कॉम्पैक्ट डिस्क
( d ) हार्ड डिस्क ड्राइव

( d )

36. निम्नलिखित में से कौन – सा डीवीडी का पूरा रूप है ?
( a ) डिजिटल मूल्य डिस्क
( b ) डिजिटल बहुमुखी डिस्क ( Digital Versatile Disk )
( c ) दोहरी बहुमुखी डिस्क
( d ) प्रत्यक्ष बहुमुखी डिस्क

( b )

37. निम्नलिखित में से कौन सा सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस है ?
I. हार्ड डिस्क
II . फ्लॉपी डिस्क
III . RAM
IV . कॉम्पैक्ट डिस्क

( a ) केवल I , II और IV
( b ) केवल II , III और IV
( c ) केवल I , III और IV
( d ) केवल I , II और III

( a )

38. हाई डेफिनिशन ( HD ) वीडियो की रिकॉर्डिंग , रिराईट और प्लेबैक को सक्षम करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा ऑप्टिकल स्टोरेज प्रारूप विकसित किया गया है ?
( a ) कॉम्पैक्ट डिस्क
( b ) ब्लू – रे डिस्क
( c ) हार्ड डिस्क
( d ) फ्लॉपी डिस्क

( b )

39. निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑप्टिकल मीडिया का एक प्रकार है ?
i . CD
ii . DVD
iii . Blu – ray disk

( a ) केवल ii और iii
( b ) केवल i और iii
( c ) i , ii और iii
( d ) केवल i और ii

( c )

40. एक दोहरे घनत्व वाली 3.5 इंच फ्लॉपी डिस्क की भंडारण क्षमता कितनी है ?

( a ) 1.44 MB
( b ) 1.44 GB
( c ) 1.40 KB
( d ) 1.40 GB

( a )

41. निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का कौन – सा भण्डारण उपकरण ( Storage device ) अब अप्रचलित हुआ है ?
( a ) फ्लॉपी डिस्क
( b ) सीडी रोम
( c ) पेन ड्राइव
( d ) हार्ड डिस्क

( a )

42. जो डिवाइसें इनफॉर्मेशन स्टोर करती है और कम्प्यूटर कार्य करने के लिए जिनका प्रयोग करता है उन्हें . …. कहते है ?
( a ) इनपुट डिवाइसे
( b ) आउटपुट डिवाइसे
( c ) सॉफ्टवेयर डिवाइसे
( d ) स्टोरेज डिवाइसे
( d )

43. चुम्बकीय संचयन तंत्र की किस्म निम्नलिखित में से कौन – सी नहीं है ?

( a ) फ्लॉपी डिस्क
( b ) कॉम्पैक्ट डिस्क
( c ) हार्ड डिस्क
( d ) चुंबकीय टेप

( b )

44. निम्न में से कौन सी पोर्टेबल USB फ्लैश एसेस मेमोरी डिवाइस है जिसे एक कम्प्यूटर से दूसरे में डेटा अंतरित करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है ?

( a ) DVD
( b ) पेन ड्राइव
( c ) CD
( d ) फ्लॉपी डिस्क

( b )

45. सेकेण्डरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को क्या कहते है ?
( a ) कानफिगरेशन
( b ) डाउनलोड
( c ) अपलोड
( d ) इन्स्टॉलेशन

( d )

46. Memory और storage में यह अंतर होता है कि memory . होता है व storage … होता है ?
( a ) Temporary , permanent
( b ) Permanent , temporary
( c ) Slow , fast
( d ) None of these

( a )

47. SSHD मेमोरी के संदर्भ में , SSHD का पूर्ण रूप क्या है ?
( a ) सिलिकॉन स्टेट हाइब्रिड ड्राइव
( b ) सॉलिड सिलिकॉन हाइब्रिड ड्राइव ( c ) सॉलिड स्टेट हाइब्रिड ड्राइव
( d ) सॉलिड स्टेट हाइब्रिड डिश

( c )

48. निम्नलिखित में से 1 किलोबाइट का सही मूल्य क्या है ?
( a ) 1048 बाइट्स
( b ) 1024 बाइट्स
( c ) 1000 बाइट्स
( d ) 512 बाइट्स

( b )

49. एक टेराबाइट कितने मेगाबाइट के बराबर है ?
( a ) 256
( b ) 512
( c ) 1024
( d ) 1024 x 1024

( d )

50..का प्रयोग कम्प्यूटर में द्विआधारी ( बाइनरी ) डेटा प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है ?
( a ) 0 और 1
( b ) धनात्मक और ऋणात्मक
( c ) 0 और 2
( d ) 1 और 2

( a )

51. कम्प्यूटर मेमोरी मापी जाती है GB में जिसका अर्थ है
( a ) गीगा बाइट
( b ) ग्रांड बाइट
( c ) ग्रुप बाइट
( d ) गामा बाइट

( a )

52. कौन मैमोरी का न्यूनतम परिमाण है ?
( a ) गीगाबाइट
( b ) टेराबाइट
( c ) मेगाबाइट
( d ) पेटाबाइट

( c )

53. 4 बिट्स का एकत्रित समूह क्या कहलाता है ?
( a ) बिट ( bit )
( b ) वर्ड ( word )
( c ) निबल ( nibble )
( d ) बाइट ( byte )

( c )

54. सबसे बड़े से सबसे छोटे के क्रम में निम्नलिखित में से कौन सा सही है –
( a ) TB – MB – GB – KB
( b ) GB – TB – MB – KB
( c ) TB – GB – KB – MB
( d ) TB – GB – MB – KB

( d )

55. निम्न में से डेटा मापने की सबसे बड़ी इकाई है ?
( a ) गीगाबाइट
( b ) टेराबाइट
( c ) एक्साबाइट
( d ) पेटाबाइट

( c )

56. इनमें से कौन सी इकाई कम्प्यूटर की सबसे छोटी इकाई है ?

( a ) 1 गीगाबाइट
( b ) 1 पेटाबाइट
( c ) 1 टेराबाइट
( d ) 1 मेगाबाइट

( d )

57. निम्न में से सबसे छोटी इकाई की मेमोरी का नाम बताएँ

( a ) योट्टाबाइट
( b ) जेट्टाबाइट
( c ) एक्साबाइट
( d ) टेराबाइट

( d )

58. Bit ( बिट ) संक्षिप्ताक्षर का पूर्ण रूप क्या है ?
( a ) बिटक्वाइन
( b ) बाइनरी डिजिट
( c ) बाइनरी टर्मिनल
( d ) बिग डिजिट

( b )

59. एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाइट ( Kilo bytes ) अथवा मेगाबाइट ( Megabytes ) के रूप में व्यक्त की जाती है । एक बाइट ( Byte ) बना होता है

( a ) आठ द्वि – आधारी अंकों का
( b ) आठ दशमलव अंकों का
( c ) दो द्विआधारी अंकों का
( d ) दो दशमलव अंकों का

( a )

60. कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाईट में कितने बाइट होते है ?
( a ) 1 , 00 , 000
( b ) 10,00,000
( c ) 10,24,000
( d ) 10,48,576

(D)

61.1 MB निम्नलिखित के बराबर होता है

( a ) प्रत्येक कम्प्यूटर में RAM की मात्रा

( b ) 1 बिलियन बाइट
( c ) 1024 किलोबाइट
( d ) 1 हजार बाइट

( c )

62. निम्नलिखित में से कौन – सा विकल्प सही है ?
( a ) 1 Gigabyte = 1024 MB
( b ) 1 Gigabyte = 1,000,000 Kilobytes
( c ) 1 Gigabyte = 10,000MB
( d ) 1 Gigabyte = 100,000 KB

(A)

Join Telegram

Latest article

More article