ac में बर्फ जमने का कारण, ac me barf jamna hindi, ac se pani kyu nikalta hai
एयर कंडीशनर (ac) तो आप सभी ने देखा ही होगा और यह भी देखा होगा की एयर कंडीशनर (ac) जब चलता है तो उसमें से पानी निकलता रहता है।.
और आपके दिमाग में यह बात जरूर आई होगी की ac (एयर कंडीशनर) से पानी क्यों निकलता है दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की ac से पानी क्यों निकलता है
एयर कंडीशनर (Ac) से पानी क्यों निकलता है
Ac में वैसी ही प्रक्रिया के कारण पानी निकलता है जैसे कि ठंडे पानी से भरे गिलास के ऊपर पानी की बूंदे जमा हो जाती है और कुछ समय के बाद यह बूंदे पानी में बदलकर गिलास की निचले स्तर पर आ जाती है
ठीक वैसे ही जब ac कार्य करता है तो ac की गैसे पाइप से गुजरती है तो एसी के इन पाइपो पर पानी की बूंदे बर्फ के रूप में जम जाती है और जब यह बूंदे बाहर के गर्म वातावरण के संपर्क में आती है। तो यह पिघलकर पानी के रूप में बाहर आती है।
Ac क्या है what is air conditioner
- Ac को वातानुकूलन भी कहते हैं। और अंग्रेजी में एयर कंडीशनर कहते हैं।
- Ac का उपयोग अधिकांश गर्मियों में होता है यह कमरे को ठंडा रखने का कार्य करती है।
- Ac का मुख्य कार्य कमरे के अंदर की हवा को ठंडा रखना है। Ac के मुख्य 4 भाग होते हैं। Evaporator, compressor, condenser, expension
और पढ़ें
- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
- नागौर की बेटी बनीं ‘इन्वेस्ट राजस्थान क्विज’ की प्रथम विजेता
- Best apps for loan for students