Jaipurनागौर की बेटी बनीं 'इन्वेस्ट राजस्थान क्विज' की प्रथम विजेता | Nagaur's...

नागौर की बेटी बनीं ‘इन्वेस्ट राजस्थान क्विज’ की प्रथम विजेता | Nagaur’s daughter becomes first winner of ‘Invest Rajasthan Quiz’

Join Telegram

नागौर की बेटी बनीं ‘इन्वेस्ट राजस्थान क्विज’ की प्रथम विजेता, Nagaur’s daughter becomes first winner of ‘Invest Rajasthan Quiz’

साधारण किसान परिवार से आने वाली नागौर की प्रमिला चौधरी ने इन्वेस्ट राजस्थान क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राजस्थान सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने उद्योग भवन में इन्वेस्ट राजस्थान क्विज के विजेताओं की घोषणा करते हुए प्रमिला चौधरी को फोन पर बधाई दी। सरकार द्वारा प्रमिला चौधरी को 55 इंच का स्मार्ट टीवी दिया जाएगा।

तीन स्तर पर हुई प्रतियोगिता

इन्वेस्ट राजस्थान क्विज 3 स्तरों पर आयोजित किया गया था जिसमें प्रत्येक स्तर पर 10 प्रश्न थे। ये प्रश्न प्रतिभागियों को राज्य के समृद्ध संसाधनों, औद्योगिक इकोसिस्टम और निवेश के संभावित अवसरों के बारे में जागरूक करने के लिए डिजाइन किया गया था। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने क्विज के शीर्ष 214 विजेताओं के नामों की घोषणा की। क्विज के अगले 3 विजेताओं ने टैबलेट जीते।

इसी तरह, स्मार्ट स्पीकर जीतने वाले अन्य 10 विजेताओं और ब्लूटूथ ईयरबड्स जीतने वाले 200 विजेताओं के नामों की भी घोषणा की गई। क्विज में सम्पूर्ण भारत से सभी उम्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्विज में कुल 20,164 प्रतियोगियों ने भाग लिया और 13,422 प्रतियोगियों ने सभी 3 स्तरों को सफलतापूवर्क पूरा किया।

क्विज के सभी 3 स्तरों को उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी दिए गए। 7-8 अक्टूबर, 2022 को आयोजित होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट के तहत राजस्थान सरकार द्वारा इन्वेस्ट राजस्थान क्विज का आयोजन किया गया। क्विज का उद्देश्य सरकार की विभिन्न औद्योगिक और निवेश योजनाओं के बारे में आमजन के मध्य जागरूकता उत्पन्न करना था। भारत के सभी नागरिकों के लिए 5 से 25 सितम्बर, 2022 तक आयोजित इस क्विज का उद्घाटन राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत द्वारा किया गया था।

Join Telegram

Latest article

More article