अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय [जीवनी जन्म तारीख जन्म स्थान माता पिता शिक्षा स्कूल राष्ट्रीयता धर्म जाति पत्नी बच्ची वेतन पुरस्कार करियर, आने वाली फिल्म सूची, फ़िल्में, गाने] amitabh bachchan Biography in Hindi, date of birth, place, age, father, mother, wife, children, education, college, nationality, religion, caste, profession, height, salary, post, award, movie list, latest news]
नाम name | अमिताभ हरिवंश राय बच्चन |
जन्म date of birth | 11 अक्टूबर, 1942 इलाहाबाद |
पिता father | हरिवंशराय बच्चन |
माता mother | तेजी बच्चन |
पत्नी wife | अभिनेत्री जया भादुड़ी |
अमिताभ बच्चन का आरंभिक जीवन amitabh bachchan biography in hindi
इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश, में जन्मे अमिताभ बच्चन के पिता, डॉ॰ हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे।आरंभ में बच्चन का नाम इंकलाब रखा गया था जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रयोग में किए गए प्रेरित वाक्यांश इंकलाब जिंदाबाद से लिया गया था। लेकिन बाद में इनका फिर से अमिताभ नाम रख दिया गया जिसका अर्थ है, “ऐसा प्रकाश जो कभी नहीं बुझेगा”। यद्यपि इनका अंतिम नाम श्रीवास्तव था फिर भी इनके पिता ने इस उपनाम को अपने कृतियों को प्रकाशित करने वाले बच्चन नाम से उद्धृत किया। यह उनका अंतिम नाम ही है जिसके साथ उन्होंने फिल्मों में एवं सभी सार्वजनिक प्रयोजनों के लिए उपयोग किया।
अब यह उनके परिवार के समस्त सदस्यों का उपनाम बन गया है। अमिताभ बच्चन हिन्दी फिल्मों के अभिनेता हैं। हिन्दी सिनेमा में चार दशकों से ज्यादा का वक्त बिता चुके अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों से ‘एंग्री यंग मैन’ की उपाधि प्राप्त है। वे हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली अभिनेता माने जाते हैं। उन्हें लोग ‘सदी के महानायक’ के तौर पर भी जानते हैं और प्यार से बिग बी, शहंशाह भी कहते हैं। अमिताभ अपने आप मे एक ऐसी शख्सियत है, जो भारत के साथ देश-विदेशों मे भी प्रसिद्ध है, हर वर्ग का आदमी चाहे बच्चा हो या बुढा सभी इनको बेहद पसंद करते है. इनके अनगिनत चाहने वाले है, इनकी अदा, इनकी आवाज, इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है.
अमिताभ बच्चन की शिक्षा (EDUCATION INFORMATION)
अमिताभ बच्चन का करियर (CAREER OF AMITABH BACHCHAN)–
फिल्मों मे करियर career in films
इन्होंने सन् 1969 मे बॉलीवुड मे कदम रखा .इन्होंने यहाँ का माहौल देख कर कहा “ मैं यहाँ फिल्मों मे काम की तलाश मे आया था पर शुरुवात मे तो यह एक मैदान की तरह लगा” इन्होंने सन् 1969 मे सबसे पहले “भुवन शोम” नाम की एक फिल्म मे अपनी आवाज दी थी. इस फिल्म को कई अवार्ड मिले थे. इसी के साथ सात हिन्दुस्तानी से मुख्य रूप से इनके करियर की शुरुवात हुई थी. इनका मानना था कि हमे काम की तलाश मे डोर टू डोर जाना पड़ता था, जिससे भविष्य मे एक अच्छे करियर का निर्माण हम कर पाए.
उनके हिसाब से फिल्म जगत के दरवाजे खोलने के लिये खुद मेहनत करना बहुत जरुरी है. इनके लिये वह सुबह जल्दी उठते थे और स्टूडियो पर जाया करते थे और कहते थे में अपनी किस्मत अपना चेहरा अपनी आवाज को अजमा रहा हूँ. किसी को नही पता था यह नौजवान इतनी आगे जायेगा, आज तक इन्होंने लगभग दौ सौ से भी ज्यादा फिल्मों मे काम किया है. इनको “बॉलीवुड का भगवान”(Godfather of Bollywood) की उपाधि दी गई है.
अमिताभ बच्चन का लुक (LOOKS OF AMITABH BACHCHAN)
रंग (Color) | गोरा |
लम्बाई (Height) | 6.1 Fit |
बॉडी साइज (Body size) | चेस्ट- 40 इंच, वेस्ट- 32, बायसेप- 14 इंच |
वजन (Weight) | 80Kg |
बालों का रंग (Hair Colour) | सफेद |
आखों का रंग(Eye Colour) | काला |
अमिताभ बच्चन का राजनीति मे करियर Amitabh Bachchan’s career in politics
1982 में अमिताभ बच्चन कुली मूवी की शूटिंग के समय घायल हो गए थे लेकिन कुछ समय बाद वो ठीक हो गए थे पर यहाँ इन्होंने काम करना कम कर दिया. उसी बीच इनको सन् 1984 मे संसद मे एक बॉलीवुड स्टारडम की सीट के लिये प्रस्ताव आया और उन्होंने स्वीकार भी कर लिया, लेकिन बाद में विवाद मे फस जाने के करण इन्होंने यह सीट छोड़ दी.
अमिताभ बच्चन ब्रांड अम्बेसिटर लिस्ट (AMITABH BACHCHAN’S BRAND AMBASSADOR LIST)
- गुजरात टूरिज्म
- पल्स पोलियो
- आईसीआईसीआई बैंक
- कैडबरी
- जस्ट डाईल
- इको फ्रेंडली क्लीनिंग प्रोडक्ट
- तनिष्क लेटेस्ट टीवीसी
- पारकर
- कल्याण ज्वेलरस्मा
- मारुती सुजुकी कार
- नवरतन तेल
- जेन मोबाइल
इन्हे भी पढ़े –