अनिल कपूर जीवनी, अनिल कपूर फैमिली, anil kapoor wiki in hindi, anil kapoor life story, anil kapoor biography in hindi, anil kapoor education
अनिल कपूर का परिवार (anil kapoor family)
- इनका जन्म सन् 1956 में महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में हुआ था
- अनिल ने सन् 1984 में विवाह किया था और इनकी पत्नी का नाम सुनिता है जो कि एक कॉस्टियूम डिजाइनर है. इनके तीन बच्चे हैं जिनमें से दो लड़की हैं और एक लड़का है.
- इनकी बड़ी बेटी का नाम सोनम है और वो एक एक्टर हैं, इनकी दूसरी बेटी का नाम रिहा है और वो एक फिल्म प्रोड्यूसर है, जबकि इनके बेटे का नाम हर्षवर्धन है जो कि एक एक्टर हैं.
अनिल कपूर की सबसे प्रसिद्ध फिल्मे Anil Kapoor movie
‘मशाल’ (1984)
‘मशाल’ फिल्म में अनिल कपूर को दिलीप कुमार और वहीदा रहमान के साथ काम किया था और इस फिल्म में इन्होंने एक टपोरी का किरदार निभाया था. अनिल कपूर के इस रोल को काफी पसंद किया गया था और इस रोल के लिए इन्हें फिल्म फेयर अवार्ड भी दिया गया था.
कर्मा (1986)
अनिल ने मशाल मूवी में टपोरी व्यक्ति का किरदार इतने अच्छे से निभाया था कि इन्हें इनके करियर की अगली फिल्म ‘कर्मा’, इसी किरदार के चलते मिली थी. इस मूवी में भी ये एक टपोरी थे और ये मूवी काफी बड़ी हिट भी रही थी.
मिस्टर इंडिया (1987)
इस फिल्म में अनिल कपूर ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई थी जो कि गायब हो जाता था और लोगों की मदद करता था. इस मूवी में इनके अलावा मुख्य किरदार में श्रीदेवी थी इनकी जोड़ी काफी हिट रही थी.
राम लखन (1989)
राम लखन फिल्म अनिल के जीवन की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में इन्होंने लखन नाम के लड़के का रोल किया था. अनिल के अलावा इस फिल्म में और भी कई प्रसिद्ध चेहरे मौजूद थे. इस फिल्म की तरह अनिल की आई फिल्में तेजाब, जुदाई, नो एंट्री और रेस आदि भी काफी हिट रही थी.