अनिल कपूर

अनिल कपूर जीवनी, अनिल कपूर फैमिली, anil kapoor wiki in hindi, anil kapoor life story, anil kapoor biography in hindi, anil kapoor education

अनिल कपूर जाने माने फ़िल्म निर्माता सुरेन्द्र कपूर के बेटे हैं। उनका जन्म तिलक नगर मुंबई में हुआ। उनके बड़े भाई बोनी कपूर एक प्रसिद्द निर्माता हैं और उनके छोटे भाई संजय कपूर भी एक अभिनेता हैं। 1984 में उन्होंने सुनीता कपूर से शादी की और उनके तीन बच्चे हैं जिनमे सोनम कपूर भी एक अभिनेत्री है।
नाम (Name) अनिल कपूर
निक नेम  (Nick Name) मिस्टर इंडिया और लखन (फिल्मी नाम)
जन्मदिन (Birthday) 24 दिसम्बर, साल 1956
अनिल कपूर की आयु (Age) 62 वर्ष (Till Feb 2019)
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई
राशि (Zodiac) मकर
नागरिकता (Citizenship) भारतीय
गृह नगर (Hometown) मुंबई
कहां से हासिल की शिक्षा (Education)

  • स्कूल का नाम
  • कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नाम
 

  • आवर लेडी ऑफ परपेचुयर सुक्कुर हाईस्कूलमुंबई
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
धर्म (Religion) हिन्दू
कास्ट (Cast) पंजाबी
घर का पता (Home Address) 31 श्रीनगर7 रोडजेवीपीडी स्कीममुंबई
भाषा का ज्ञान (Language) हिंदी, अंग्रेजी
शौक (Likes) पेंटिंग,ट्रैवलिंग और कसरत करना
पेशा (Occupation) एक्टर और प्रोडूसर
प्रसिद्ध डायलॉग (Dialogue) झकास
बुरी आदतें (Bad Habits) ड्रिंकिंग
कुल संपत्ति (Net Worth) 120 करोड़ के पास

अनिल कपूर का परिवार (anil kapoor family)

  • इनका जन्म सन् 1956 में महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में हुआ था 
  • अनिल ने सन् 1984 में विवाह किया था और इनकी पत्नी का नाम सुनिता है जो कि एक कॉस्टियूम डिजाइनर है. इनके तीन बच्चे हैं जिनमें से दो लड़की हैं और एक लड़का है.
  • इनकी बड़ी बेटी का नाम सोनम है और वो एक एक्टर हैं, इनकी दूसरी बेटी का नाम रिहा है और वो एक फिल्म प्रोड्यूसर है, जबकि इनके बेटे का नाम हर्षवर्धन है जो कि एक एक्टर हैं.

अनिल कपूर के परिवार के बारे में जानकारी (Family Information)

पिता का नाम सुरिंदर कपूर
माता का नाम निर्मल कपूर
बहन का नाम रीना कपूर
भाई का नाम बोनी कपूर, संजय कपूर
पत्नी का नाम सुनिता कपूर
बेटियों का नाम सोनल कपूर, रिया कपूर
बेटे का नाम हर्षवर्धन कपूर
भतीजे अर्जुन कपूर, मोहित मारवा
भतीजी जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर

अनिल कपूर का लुक (Anil Kapoor’s Look)

रंग (color) गोरा
लम्बाई (Height) 5’ 10 फीट इन्च
वजन (Weight) 70 किलो
बॉडी साइज (Body Measurements)
  • छाती (Chest Size) –  41 इंच
  • कमर (Waist Size) –  33 इंच
  • बाइसेप्स (Biceps Size) – 13 इंच
आंखो का रंग (Eye Colour) गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour) सफेद

अनिल कपूर की सबसे प्रसिद्ध फिल्मे Anil Kapoor movie

मशाल (1984)

‘मशाल’ फिल्म में अनिल कपूर को दिलीप कुमार और वहीदा रहमान के साथ काम किया था और इस फिल्म में इन्होंने एक टपोरी का किरदार निभाया था. अनिल कपूर के इस रोल को काफी पसंद किया गया था और इस रोल के लिए इन्हें फिल्म फेयर अवार्ड भी दिया गया था.

कर्मा (1986)

अनिल ने मशाल मूवी में टपोरी व्यक्ति का किरदार इतने अच्छे से निभाया था कि इन्हें इनके करियर की अगली फिल्म ‘कर्मा’, इसी किरदार के चलते मिली थी. इस मूवी में भी ये एक टपोरी थे और ये मूवी काफी बड़ी हिट भी रही थी.

मिस्टर इंडिया (1987)

इस फिल्म में अनिल कपूर ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई थी जो कि गायब हो जाता था और लोगों की मदद करता था. इस मूवी में इनके अलावा मुख्य किरदार में श्रीदेवी थी  इनकी जोड़ी काफी हिट रही थी.

राम लखन (1989)

 राम लखन फिल्म अनिल के जीवन की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में इन्होंने लखन नाम के लड़के का रोल किया था. अनिल के अलावा इस फिल्म में और भी कई प्रसिद्ध चेहरे मौजूद थे. इस फिल्म की तरह अनिल की आई फिल्में तेजाब, जुदाई, नो एंट्री और रेस आदि भी काफी हिट रही थी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *