अटल टनल

विश्व की सबसे लंबी हाईवे सुरंग –अटल टनल, सुरंग, लम्बाई, कहाँ है, इतिहास, मनाली रोहतांग, उद्घाटन  [Atal Tunnel Details in hindi World Longest Highway Tunnel]

भारत ने विश्व की सबसे बड़ी हाईवे टनल  बना ली है जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर 2020 को किया था। यह अब तक की  विश्व की सबसे बड़ी हाईवे सुरंग है और इस सुरंग को  हिमालय की पहाड़ियों के बीच में से निकाला गया।  इस हाईवे सुरंग को बनाने की प्रक्रिया 28.6.10 से शुरू की गई थी और इसका उद्घाटन 3.10.20 को किया गया है। ‌

अटल टनल की कुल लंबाई

अटल टनल की लंबाई शुरुआत में 9 किलोमीटर है बाद जब इस सुरंग को बनाने की शुरुआत की गई थी तो उस समय यह निर्णय लिया गया था कि इस सुरंग की लंबाई  8.8km रखी जाएगी लेकिन जब यह सुरंग बनकर तैयार हुई और उसके बाद इसकी GDP रीडिंग ली गई तो उसमें इसकी लंबाई 9 km निकली। इस प्रकार यह सुरंग दुनिया की सबसे लंबी हाईवे सुरंग है।

अटल टनल की प्रमुख विशेषताएं

  • इसकी  विशेषता यह है कि इसने मनाली और लेह के बीच की दूरी को 46 किलोमीटर तक कम कर दिया है जिसके कारण यात्रा का समय भी चार-पांच घंटे तक कम हो गया है।
  •  इस सुरंग से हर दिन तीन हजार कारें और एक हजार पांच सौ ट्रक का आवागमन सुगमता के साथ हो सकता है और प्रत्येक वाहन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से चल सकेगा और इस टनल पर हर दिन पांच हजार वाहन चल सकेंगे।
  • घोड़े की नाल के आकार की बनी हुई इस टनल में 8 मीटर का सड़क मार्ग है जिस पर सिंगल ट्यूब और डबल लेन वाली  सुरंग बनी हुई है। और इसकी ओवरहेड निकासी 5.525 मीटर है।

अटल टनल नाम क्यूँ पड़ा

 इस सुरंग का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है नाम रखने का निर्णय 2019 में मोदी सरकार ने लिया है अटल टनल सुरंग का निर्माण 2010 में कांग्रेस की मनमोहन सरकार के समय ही शुरू हो गया था, इस सुरंग को बनाने में 10 वर्ष लग चुके हैं और 3200 करोड रुपए का खर्चा आ चुका है

अटल सुरंग की आधारशिला कब रखी गई थी

इस चैनल को बनाने का निर्णय भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने 3 जून 2022 को लिया था और इस सुरंग की आधारशिला स्वर्गीय अटल जी ने ही रखी थी, बाद में मोदी सरकार ने अटल बिहारी जी के द्वारा रखी गई आधारशिला वाली सुरंग को तेजी से कार्य करवा कर पूरा करवाया

नाम

अटल टनल

लोकेशन

रोहतांग, हिमाचल प्रदेश भारत

लंबाई

9.02 किलोमीटर

चौड़ाई

10  मीटर

रूट

लेह मनाली हाईवे

लेनो की संख्या

प्रत्येक तरफ एक एक लेन कुल मिला कर 2 लेन

Q: किस पहाड़ी को काट कर अटल टनल का निर्माण हुआ है?

Ans: पीर पंजाल नामक पहाड़ी

Q: अटल टनल को किस कंपनी ने बनाया गया है?

Ans: एफकोन्स कंपनी

Q: अटल टनल पुल डिजाईन किया है?

Ans: ऑस्ट्रेलिया की इंजीनियरिंग कंपनी स्नोवे माउनटेन

Q: अटल सुरंग का शिलान्यास किया था

Ans: श्री नरेन्द्र मोदी जी

Q: अटल सुरंग का पुराना नाम क्या हैं ?

Ans: रोहतांग सुरंग

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *